राजस्थान के Barmer मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सक लंबे समय से छुट्टियां मना रहे है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजो को परेशानियो का सामान करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए जिला अस्पताल के अधीक्षक ने छुट्टी पर चल रहे चिकित्सकों को नोटिस जारी कर ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद चिकित्सक इस नोटिस को गंभीरता से नही ले रहे है। बता दे इधर इन चिकित्सको के लम्बी छुट्टी पर रहने के कारण अस्पताल आने वाले मरीजो को इधर उधर भटकना पड़ रहा है।
वही इस मामले में पीएमओ डॉ बी. एल मंसूरिया ने कहा की पिछ्ले काफी दिनों से कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ रहे है इसमें दो डॉक्टर लंबे अवकाश पर है उन्हें नोटिस भी भेजा है लेकिन अभी तक जवाब नही मिला। जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कारवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा की जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी होने के साथ डॉक्टर के लंबे समय से अवकाश के चलते मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि चिकित्सा प्रशासन ऐसे चिकित्सको पर क्या कारवाई करेगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर