पश्चिमी बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (RG Kar Medical College and Hospital) में हुई लेडी डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर हत्या के मामले को लेकर देश भर में डॉक्टर व आमजन विरोध प्रदर्शन कर इस मामले में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है। इसी को लेकर थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डॉक्टरों व प्रोफेसर ने शुक्रवार (16 अगस्त, 2024) को बाजू पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 17 अगस्त से जिला अस्पताल को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि पश्चिम बंगाल में हुई डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर हत्या की साजिश के बाद हत्या के मामले में बंगाल सरकार बहरी होकर बैठी है। पीड़ित परिवार को न्याय मिले व अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा हो इस मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और हमारी मांग है की रेजिडेंट डॉक्टर को जब तक सुरक्षा व न्याय नहीं मिलता तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर