बाड़मेर।। राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसाइटी (राजमेस) में पहले से कार्यरत चिकित्सक शिक्षकों को डाइंग कैडर घोषित करने के विरोध में राजकीय चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर्स 5वें दिन भी हड़ताल पर रहे। इस दौरान चिकित्सक शिक्षकों द्वारा शुक्रवार की रोज भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रोफेसर डॉक्टरों ने सरकार की सद़्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर डाईंग कैडर शव को रखकर सद्बुद्धि यज्ञ किया। वहीं चिकित्सकों द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई।
एसोसियन के सचिव डॉ अनिल सेठिया व डा पंकज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और मंत्री से विनम्र अपील करते हुए कहा कि हम डॉक्टर टीचर्स डाइंग कैंडर के चलते बेहद परेशान है। इसके चलते प्रदेशभर में राजमेस के चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। हमारी जायज मांगों को सरकार समझे और इस कैंडर को खत्म कर हमारे ऊपर आरएसआर के नियम लागू किए जाए।
धरना स्थल पर ओपीडी शुरू
जहां एक और सरकार के विरुद्ध चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं डॉक्टरों द्वारा धरना स्थल पर ही ओपीडी शुरू कर मरीजों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान चिकित्सकों ने कई मरीजों को धरना स्थल पर शुरू की गई ओपीडी में जांच कर राहत पहुंचाई। डा दिनेश गढ़वीर, डा खेताराम सोनी, डा बालाराम चौधरी, डा रमेश कटारिया सहित अन्य डॉक्टर्स मरीजों की जांच की। इस दौरान उनका कहना है कि हमारी मंशा नहीं है कि कोई मरीज हमारी वजह से परेशान हो। हम लोग डॉक्टर मरीजों को चैक करने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते भी है।
डॉक्टर अनिल सेठिया ने कहा कि राजस्थान में जब 17 मेडिकल कॉलेज खुले थे उस समय तब डॉक्टरों ने पुरानी जॉइन छोड़कर राजमेस ज्वांइन किया। कुछ नए डॉक्टर भी आए। उसमें मेडिकल टीचर्स की बड़ी कमी थी। हम लोगों ने कॉलेज की नींव रखी। धीरे-धीरे हमने इन कॉलेज को बढ़ाया। आज बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से नया बेंच भी निकलने जा रहा है। इंटर्न में अपनी सेवाएं दे रहे है।
बाड़मेर के 45 प्रोफेसर डॉक्टर हड़ताल पर
इस दौरान डा दीपक तंवर व डा गिरीश बानिया ने कहा कि राजस्थान में कुल 750 से ज्यादा राजमेश के डॉक्टर हैं। वहीं बाड़मेर में 45 डॉक्टर हैं। राजमेस के अंडर में प्रोफेसर लगे हुए हैं। काफी समय से लगे हुए हैं। राजस्थान सरकार ने आरएसआर रूल्स लागू किया है। नए वाले प्रोफेसर भर्ती के लिए। पुराने टीचर जो मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे थे। काफी सारे बैच भी निकल चुके हैं।
IMA सहित निजी डॉक्टर्स आए समर्थन में
चिकित्सक शिक्षकों की वाजिब मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) शाखा बाड़मेर के अध्यक्ष डॉ कुंदनदान चारण व सचिव डॉ हरीश जांगिड़ ने आरएसआर रूल्स के लिए संघर्ष कर रहे चिकित्सकों के समर्थन में एसोशियशन को पत्र सौंपा। वहीं यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक व हॉस्पिटल असोसिएशन ऑफ राजस्थान भी चिकित्सक शिक्षकों के समर्थन में आ गए है।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज बाड़मेर के सभी फैकल्टीज़ के डॉ अभिजीत, डॉ योग प्रकाश, डॉ कैलाश खत्री, डॉ रमेश कटारिया, डॉ सिद्धार्थ चौहान, डॉ कमला वर्मा , डॉ गिरीश बानिया, डॉ गिरीश कुमार, डॉ मदन कुमार सोलंकी, डॉ मोतीलाल खत्री, डॉ घनश्याम, डा महिपाल चौधरी, डॉ खेताराम सोनी, डॉ सुरेंद्र सिंह चौधरी, डॉ मनीष कुमार, डॉ दिलीप चौधरी, डॉ बालाराम चौधरी, डॉ दिनेश गढ़वीर, डॉ भीमराज सिंघवी, डॉ भानु प्रताप सिंह, डॉ दिलीप गोदारा, डॉ दीपक तंवर सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।