भीलवाड़ा। मरुधरा माहेश्वरी संस्थान का दीपावली(Diwali) स्नेह मिलन समारोह शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। महासचिव दिनेश राठी ने बताया की संस्था अध्यक्ष शान्ति प्रकाश मोहता, अनिल प्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कैलाश तापडिया ने राष्ट्र गान गाकर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। मेघावी छात्रों का संस्था द्वारा मोमेंटो व पगड़ी, दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
स्नेहमिलन के दौरान संस्था के सत्यनारायण झंवर, श्याम चांडक, राधा किशन सोमानी, राधेश्याम सोमानी, मुरारीलाल बियाणी, सत्यनारायण काबरा, हेमराज बजाज, श्रीवल्लभ चांडक, अशोक सारडा, प्रकाश झंवर, मेघराज बाहेती, रतन लाल बाहेती, राजेंद्र मूधड़ा, पुरषोतम राठी, दिनेश पेडिवाल, तनसुख सोमानी, शान्तिदेवी तापडिया, विमला सोमानी, महिला मण्डल अध्यक्ष शीतल चांडक आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों जिसमे गोपाल झंवर, दर्शन चांडक, दिवित चांडक, शुभम दमानी, दीपक करवा, रितिका दमानी, नेहा मालू तथा समाज के नवनियुक्त मजिस्टेªड बनेे रचित तापडिया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में राजेश बाहेती, मधुसूदन डागा, इन्द्रचंद मूधड़ा, नारायण बाहेती, महेश जाजू, महादेव बाहेती, राजेश बियाणी, कुंजबिहारी चांडक, भवानी कोठारी, अनिल मूधड़ा का विशेष योगदान रह। कार्यक्रम का संचालन हर्ष राठी ने किया। अंत में महासचिव दिनेश राठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।