राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मैं उत्कट प्रदर्शन करने वाली छात्र छात्रों सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र वीरवाल अध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यशवंत कुमार जोशी, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार चौधरी पूर्व सरपंच, प्रवीण कुमार वीरवाल पंचायत समिति सदस्य, भीमराज रेगर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज, कन्हैया लाल शर्मा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुरा, युवराज सिंह राणावत प्रधानाचार्य बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज, सुनील पाराशर वार्ड पंच, भामाशाह जगदीश चंद्र खटीक, सुरेश चंद्र वीरवाल अध्यापक, राजवीर खटीक शारीरिक शिक्षक मंगलपुर, गणेश लाल कुमावत शारीरिक शिक्षक बालिका विद्यालय कुरज, ओमप्रकाश जी कस्वां शारीरिक शिक्षक कुरज, सुरेश चंद्र खटीक पंचायत शिक्षक सर्वप्रथम स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भीमराज रेगर द्वारा मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों का ऊपरणे एवं पगड़ी द्वारा स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदयो द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साह वर्धन किया गया। 19 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज जिला स्तर पर प्रथम रहा और 17 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज जिला स्तर पर प्रथम रहा, 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर जिला स्तर पर प्रथम रहा, 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज जिला स्तर पर प्रथम रहा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज से कुल 13 विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ।इसी के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरज विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कला उत्सव में समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में अपना नाम रोशन किया। इस उपलक्ष में तीनों विद्यालयों के विजेता छात्र छात्राओं को भामाशाह जगदीश चंद्र खटीक द्वारा नाश्ते के रूप में केले वितरित किए गए एवं उन्हें परितोषित के रूप में प्रथम आने वाली प्रत्येक टीम को 5100 रु पारितोषत दिया गया ।
स्थानीय विद्यालय द्वारा विजेता छात्र छात्रों का गांव की प्रमुख गलियों से होकर जलुश निकाला गया जिसमें तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल थे। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।यह जानकारी भगवत आमेटा के द्वारा दी गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
