
Jaisalmer । बाबा रामदेव मेला-2025 का आयोजन विधिवत रूप से भादवा शुक्ल पक्ष की बीज, 25 अगस्त से प्रारंभ होगा। लेकिन मेलार्थियों की आवक को ध्यान ने रखते हुए, 10 अगस्त से ही प्रशासनिक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में सोमवार (14 जुलाई, 2025) को पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाबा रामदेव मेले में देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुविधा संपन्न वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ पूर्व तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
बैठक में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, परिवहन, पुलिस, होमगार्ड, यातायात व पार्किंग की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, धार्मिक स्थलों, रास्तों, विश्राम स्थलों व यात्रियों के रुकने की जगहों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल एवं सीसीटीवी निगरानी, निशुल्क चिकित्सा शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस सेवा, प्राथमिक उपचार केंद्रों की स्थापना, दूर-दराज से आने वाले यात्रियों के लिए आवागमन के विशेष इंतजाम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा