
Jaisalmer। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत रूपसी व छोड़ में आयोजित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविरों का निरीक्षण कर शिविर स्थल पर विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर की प्रगति, लाभार्थियों को प्रदत्त सेवाएं, आवेदन प्राप्ति व निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा