
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने आज शनिवार (18 मई, 2024) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विभव को अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया।
पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने ले गई। पूछताछ के बाद बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं।
#WATCH | Former PS of Delhi CM Arvind Kejriwal, Bibhav Kumar has been detained by Delhi Police in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case
(Visuals from Civil Lines police station) pic.twitter.com/AAcN550ZC8
— ANI (@ANI) May 18, 2024
बता दें कि 13 मई, 2024 को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी। इस मामले में स्वाति ने विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाये थे। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने विभव की तलाश में जुटी थी।
पुलिस को इनपुट मिला कि विभव मुख्यमंत्री आवास में ही हैं। जिसके बाद पुलिस ने पीछे के रास्ते से विभव को दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार, विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था।
आपको बता दे, दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का एम्स में मेडिकल टेस्ट कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। पुलिस स्वाति को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पहुंची थी जहां सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। तीस हजारी कोर्ट नम्बर 202 में मजिस्ट्रेट कात्यानी शर्मा कंडवाल के समक्ष स्वाति का बयान दर्ज हुआ है।
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार (18 मई, 2024) को दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी और घटना का सीन सीक्रिएट किया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी जुटाए थे।
बता दे कि शनिवार (18 मई) को स्वाति मालीवाल की रिपोर्ट आई। जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था।
दरअसल, 13 मई को स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंची थीं। स्वाति ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने उनके संग मारपीट और बदसलूकी की। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी।