बाड़मेर शहर में शुक्रवार शाम को दिनदहाड़े एक परिवार पर जानलेवा हमला कर भूखंड पर कब्जा करने के दौरान हमले में घायल हुए महिलाओं व पुरुषों से मुलाकात करने के लिए बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचे।
जहां पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी ने अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात कर पुरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा से मुलाकात कर इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
विधायक प्रियंका चौधरी ने बताया कि दिनदहाड़े लोगों ने महिलाओं व पुरुषों के साथ बेरहमी से मारपीट कर भूखंड कब्जा करने की कोशिश की। दिनदहाड़े बाड़मेर शहर में इस तरह से गुंडागर्दी करना बेहद चिंता जनक विषय है और साफ तौर पर बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है लगातार जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि शाम तक नामजद 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रियंका चौधरी ने दो टूक शब्दों में गुंडागर्दी करने वालों को हिदायत देते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में बाड़मेर शहर में इस प्रकार गुंडागर्दी नहीं करने दूंगी।
वही कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल ने बताया कि दिनदहाड़े लोगों ने महिलाओं व पुरुषों के साथ बेरहमी से मारपीट कर भूखंड कब्जा करने की कोशिश की। दिनदहाड़े बाड़मेर शहर में इस तरह से गुंडागर्दी करना बेहद चिंता जनक विषय है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहा घटना स्तर पर मिले हथियार, कंटेनर जेसीबी को जब्त कर 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शहर में इस तरह की घटनाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि बदमाशों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है। इसके साथ ही उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि मेरे पुलिस अधिकारियों से वार्ता हुई उनका कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम में लगाई हुई है और जल्द ही उन आरोपियों की पहचाना कर गिरफ्तार किया जाए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर