बदलापुर। जैसे जैसे दुनिया डिजिटल हो रही है वैसे वैसे ऑनलाइन ठगी का मामला भी तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही ठगी के नए नए तरीके भी सुनने को मिल रहे है। ऐसा ही एक ठगी का नया मामला बदलापुर में सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलापुर पूर्व, गांवदेवी रोड परिसर में रहने वाले मिलिंद काशीनाथ काले (46) ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत बदलापुर पूर्व पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।
अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात शख्स ने उनके मोबाइल फोन के वॉट्सऐप पर गुरु लघु उधोग कंपनी का किराना मेटेरियल पैंकिंग के संदर्भ में मैसेज भेजा। इसमें उसने मूंगफली की पैकिंग, मूंगफली फोड़ने का मशीन और आईल मशीन के संदर्भ में जानकारी देकर बताया कि 10 टन कच्चा माल भेजने पर 100 फीसदी का मुनाफा होगा।
ये कहकर उसने उन्हें विश्वास में लिया और फिर उन्होंने उसके बताये बैंक खाते में एक लाख सात हजार रुपया ट्रांसफर कर दिया। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। बहरहाल आगे की जाँच पुलिस निरीक्षक स्वाति पेटकर कर रही हैं।