भीलवाड़ा। एसटेक नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल व फार्मेसी कॉलेज की संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों को काउंसलिंग से संबंधित जानकारी दी गई। पिछले 15 सालों में संस्था के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम, प्लेसमेंट रहे हैं। संस्था के विद्यार्थी देश के अलावा विदेशों में भी अच्छी नियुक्ति प्राप्त कर रहे हैं।
संस्था का 30 से अधिक बीघा में कैंपस बना हुआ है। फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिकल संचालित कर रही है। एमएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्क्रिप्ट के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीक को कैसे मेडिकल साइंस में अप्लाई किया जाता है व विभिन्न प्रकार की मेडिकल सहायता के बारे में भी बताया गया। हाल ही में बच्चे ऊंचे पदों पर विदेश में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चों के सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी व एसटेक ग्रुप की चेयरपर्सन मान कुंवर तोतला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल