आज यानी 4 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 की वोट काउंटिंग चल रही है। रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने जीत हासिल कर ली है। किशोरी लाल ने भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हरा दिया है। बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था, लेकिन इस बार स्मृति को हार का सामना करना पड़ा।
बता दे कि साल 2029 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में कड़ा मुकाबला हुआ था। स्मृति ने राहुल को हराते हुए 2014 की हार का बदला ले लिया था। अब किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति को हराकर फिर से अमेठी सीट छीन ली है। चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ने किशोरी पर निशाना साधा था। स्मृति ने किशोरी को चौकीदार कहा था। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा था कि इस बार कांग्रेस अमेठी के साथ रायबरेली सीट भी हार जाएगी।
प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल को दी बधाई
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किशोरी लाल शर्मा को जीत की बधाई दी है। प्रियंका ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई।”
किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024