जैसलमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार राज्य में राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी, बिजली की अघोषित कटौती, जनता को पेयजल उपलब्ध नहीं करने और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि राज्य में जिले में गत 4 महिने से बिगड़ी हुई बिजली की आपूर्ति,लगातार बना हुआ पीने के पानी के संकट एवं अघोषित बिजली कटौती, जनता को पेयजल उपलब्ध नहीं करने और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा शहर के गौपा चौक से सदर बाज़ार, गांधी चौक एवं हनुमान चौराहा से होते हुये जुलूस निकाल कर कलेक्टर कार्यालय के आगे नारेबाज़ी कर ,महिलाओं द्वारा मटके फौड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भयंकर महंगाई के बावजूद बिजली की दरों में बढ़ोतरी किये जाने के आदेश से प्रदेश की आम गरीब जनता पर भार बढ़ाया जा रहा है जो सरासर ग़लत है,पिछले चार माह से बिजली की अघोषित कटौती से आमजन का बुरा हाल है उस पर पीने का पानी भी समय पर नहीं दे रहे हैं एक दिन छोड़कर एक दिन पानी आना चाहिए लेकिन सात – आठ दिनों से पानी आ रहा है वह भी अपर्याप्त और दुषित,प्रदेश में पिछले 8 माह में अपराध चरम पर है महिलाओं और बच्चीयों के साथ दुष्कर्म और प्रताड़ना, हत्या, डकैती, अपहरण और फिरौती सहीत जघन्य मामलों के अपराध बहुत अधिक हो रहे हैं ।समय रहते हालात नहीं सुधरने पर आगामी दिनों में कांग्रेस द्वारा महाघेराव किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अंजना मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार आयी है तब से लगातार बिजली व पानी के लिए त्राही माम मचा हुआ है, ऐसा क्या हुआ अचानक पिछली सरकार के जाते ही सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गई है,तकनीकी कारणों से दिन में 1 बार बिजली कटने पर डिस्काम का घेराव करने वाले बीजेपी के लोग आज चुप होकर अपने घर बैठे हैं,मूलभूत सुविधाओं हेतु जनता के लिये सरकार व प्रशासन के सभी दरवाज़े बंद कर दिए गए हैं ।
विरोध प्रदर्शन के पश्चात ज़िला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर मुन्नीराम बगड़िया से मिलकर बिगड़ी हुई पेयजल एवं बिजली आपूर्ति को लेकर जनता की माँग रखी ,शीघ्रातिशीघ्र पानी व बिजली की आपूर्ति को सुचारू करने को लेकर कार्यवाही करने की माँग की साथ ही प्रदेश में बिगड़े क़ानून व्यवस्था एवं बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी का विरोध किया ,प्रशासन के माध्यम से सरकार से माँग की कि दरों में बढ़ोतरी का फ़ैसला वापस ले।
अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने आगामी 2 दिन में बिजली व पानी की आपूर्ति को बहाल करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन में सुमार खान कंधारी , डॉ वासुदेव भाटिया, रतनाराम भील, देवकाराम माली, मनोहर लाल खत्री, धर्मेंद्र आचार्य, मीठालाल मोहता, भोमाराम वानर रामदेवरा, रूपचंद सोनी, कमलेश छंगाणी , गीता बोरावट, हेम सिंह राठौड़, नारायण सिंह पाऊ, राधेश्याम कला, गिरीश व्यास , उपेंद्र आचार्य , चंद्रशेखर थानवी, चंदनराम सेन, काने खां मेरासी, सलीम खान छत्रेल, गुमानाराम राठौड़, रेशमा राम भील, महेंद्र वीरा, जबरलाल भार्गव, नरसिगाराम पतलिया, प्रेम भार्गव, फरशुराम जुईया, कुंदनप्रजापत, दुर्गेश आचार्य, भारत श्रीमाली, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, शुभम व्यास, मानाराम भील, जसवंत सिंह भाटी, बलराम धंणदे, सवाई राम पतलिया, रामु राम पन्नू, प्रदीप महेचा, दिलीप सिंह बरमसर, जेनाराम सत्याग्रही, वीरेंद्र मेघवाल, अमर सिंह सोढ़ा, नेमीचंद भार्गव, गिरधारी दान चारण, पमुमल भार्गव, चंदानाराम सांसी, दुर्गा पंवार, सरोज, सुगनी, तीजों पप्पू वाल्मीकि, मोगो देवी, परीना, जनक, मेनूना, निर्मला, कर्मा, शाहरुख खान, हैदर शाह, रमेश भार्गव, मनोज पुरोहित, चनेसर खान, विजय भट्टड, महेंद्र गोपा, सिकंदर सिंह, बाबू राम लोहार, भगवान राम भील, मीरा सुथार, धर्मेश लालवानी, दिनेश हिंगड़, कल्याण सिंह, प्रकाश जीनगर, देवी सिंह तंवर प्रताप दहिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया।