भीलवाडा। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व जिला कलेक्टर कार्यालय प्रदर्शन किया। कलेक्ट्री में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था इस पर अतिरिक्त कलेक्टर के चेंबर के बाहर गोबर से ज्ञापन को चस्पा कर दिया गया यहां भी सरकार विरोधी नारे लगाए गए।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों की पुलिसकर्मियों से नोंक झोंक हो गई। नेता प्रतिपक्ष पारीक ने ज्ञापन में बताया कि 31 जनवरी 2021 को हुए नगर परिषद चुनाव में बोर्ड गठन के बाद 3 बजट बैठक व एक साधारण सभा की बोर्ड बैठक आहूत की गई सभापति ने अब तक सिर्फ 4 बोर्ड बैठक ही बुलाई सभापति को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम में नगरपालिका की सामान्य साधारण बैठक 60 दिन में करने का प्रावधान है। एक कलेंडर वर्ष में न्यूनतम छह बैठकें होगी। पारीक ने बताया कि हाल ही में जहाजपुर प्रधान सीता देवी गुर्जर को राजस्थान सरकार ने नियमित बैठक नहीं करने पर बर्खास्त किया था।
इसी प्रकार नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने भी नियमित रूप से बोर्ड की बैठकें नहीं बुलाई पार्षदों के अधिकारों का उलंघन हुआ। पारीक ने सभापति और आयुक्त पर मनमर्जी से कार्य करने का आरोप भी लगाया है। ज्ञापन देने वालों कांग्रेस नेता महेश सोनी, शिवराम खटीक, पार्षद प्रकाश ओझा, पूर्व पार्षद सुरेश बंब, मनोज पालीवाल, शिव जाट, योगेश सोनी सहित कई पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित थे।