
Jaisalmer। स्थानीय लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी की विकास समिति के पदाधिकारियों ने विधायक छोटूसिंह भाटी (Chhotu Singh Bhati) के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। समिति सचिव खेताराम सुथार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ज्ञापन में कॉलोनी में बिजली, पेयजल, रोड लाइट, सफाई व्यवस्था,सीवरेज लाइन जैसी मूलभूत सुविधा दिलाने की मांग रखी। विधायक द्वारा सिवरेज के लिए राज्य सरकार से मांग करके कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेश वाशु, सचिव खेताराम सुथार, कोषाध्यक्ष बाबूलाल लीलावत, पीराराम प्रजापत, पूनमसिंह डूजासर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा