
Jaisalmer। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह (Pratap Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर जिले सहित प्रदेशभर की सभी ग्राम पंचायतों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार गरीब को गणेश मानते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित करने का प्रयास कर रही है। जिला कलेक्टर सिंह ने मंगलवार (1 जुलाई, 2025) को ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा