जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर दामोदरा व कनोई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को लाडो योजना व जननी सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।
डॉ पालीवाल ने बारिश उपरांत मौसमी बीमारियों के प्रबंधन, क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, चिकित्सा संस्थान में निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की हो रही जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कार्य क्षेत्र में मौसमी बीमारियों मलेरिया डेंगू आदि से बचाव के लिए बेहतर प्रबंधन बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है।
उन्होंने सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों तक पूरी मुस्तैदी के साथ जांच, दवा, उपचार सहित तमाम चिकित्सा व्यवस्थाएं पुख्ता रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
डॉ पालीवाल ने निरामय राजस्थान कार्यक्रम, एनसीडी स्क्रीनिंग कार्य, आभा आईडी निर्माण कार्य, टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत सर्वे व टीबी मरीजों का चिन्हीकरण, बलगम सैंपल संग्रहण कार्य, नियमित टीकाकरण कार्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों, परिवार कल्याण अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा गतिविधियों की समीक्षा की।
उन्होंने आगामी 15 अगस्त तक संचालित स्टॉप डायरिया प्रोग्राम की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने, चिकित्सा संस्थानो में ओ आर एस एवं जिंक कॉर्नर स्थापित करने के निर्देश दिए, डॉ पालीवाल द्वारा ममता एक्सप्रेस का भी निरीक्षण किया गया। डॉ पालीवाल ने एनसीडी स्क्रीनिंग के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – कपिल ङांगरा