दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार (11 मई, 2024) अपने परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। सीएम केजरीवाल अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद मंदिर में माथा टेकने पहुंचे।
इस दौरान इस दौरान पार्टी नेताओं में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री आतिशी मार्लेना और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। इससे पहले दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता गोपाल राय ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की।
जय जय बजरंग बली 🕉️🙏
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी ने अपनी धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी, पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann जी और राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी के साथ Connaught place स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी के किए दर्शन।
हनुमान जी की कृपा समस्त… pic.twitter.com/HaIWkewdDT
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार (11 मई, 2024) को अरविंद केजरीवाल दिल्ली में दो बड़े रोड शो करेंगे। केजरीवाल शाम 5 बजे ईस्ट दिल्ली के कृष्णानगर में रोड शो करेंगे और शाम 7 बजे दक्षिण दिल्ली के महरौली में रोड शो करेंगे। इससे पहले उन्होंने ‘आप’ दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हमेशा इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं। उनका प्रधानमंत्री कौन होगा। मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। 2014 में मोदी जी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा। सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया। अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगीजी को निपटाएंगे। उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाहजी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। पीएम मोदी अपने लिए वोट नहीं माँग रहे हैं। पीएम मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट माँग रहे हैं। मैं पीएम मोदी और अमित शाह से पूछना चाहता हूँ कि ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा। क्या अमित शाह पीएम मोदी की गारंटी पूरी करेंगे।
आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है। हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है, मैं अपनी पूरी ताक़त से लड़ूँगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए। – CM @ArvindKejriwal | LIVE https://t.co/hjf2YyOGjM
— AAP (@AamAadmiParty) May 11, 2024
बता दे कि अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही अरविंद केजरीवाल ने भगवान हनुमान का धन्यवाद व्यक्त और ‘तानाशाही के खिलाफ लड़ाई’ में लोगों से समर्थन मांगा। दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के करीब 45 दिन बाद सीएम केजरीवाल की रिहाई हुई है। केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई, 2024) को अरविंद केजरीवाल को सशर्त अंतरिम जमानत दी थी। 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा।