पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. सीएम मान ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान शीशे के पार अरविंद केजरीवाल से फोन पर बात करवाई गई.
सीएम केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम मान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”30 मिनट की मुलाकात हुई. यह देखकर बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल को वो सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जो एक कट्टर अपराधी को मिलती हैं. उनकी गलती क्या है?, यही कि उन्होंने स्कूल-अस्पताल बनवाए और जनता को मुफ्त बिजली दी?, उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो. पीएम मोदी क्या चाहते हैं?.”
भगवंत मान ने कहा, ”आमने-सामने बात नहीं हुई। शीशा लगा हुआ था और हम एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे थे. केजरीवाल जो ‘कट्टर ईमानदार’ हैं, जिन्होंने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति खत्म की, उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है। व्यक्ति को तो गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन सोच को आप कैसे गिरफ्तार करेंगे?.”
#WATCH दिल्ली: तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान ने कहा, "…आमने-सामने बात नहीं हुई। शीशा लगा हुआ था और हम एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे थे… अरविंद केजरीवाल जो एक कट्ट्रर ईमानदार है, जिसने… pic.twitter.com/tFrojeRTq0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
सीएम मान ने कहा, ”मैंने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? तो उन्होंने कहा मेरी चिंता मत करो और बताओ की पंजाब का क्या हालचाल है? मैंने उनसे कहा कि पंजाब का हालचाल ठीक है.”