जैसलमेर निवासी चयन कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण खत्री (साहित्यकार) का राष्ट्रीय स्तर पर निफ्ट (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी) द्वारा आयोजित मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट की प्रवेश परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 28वी रैंक प्राप्त कर ज़िले का नाम रोशन किया है।
यह परीक्षा NTA(नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा दो चरणों लिखित एवं साक्षात्कार में आयोजित की जाती है। चयन खत्री जैसलमेर के लोक सांस्कृतिक परंपरागत परिधान एवं स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना चाहते हैं।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर