पटना। नीट पेपर लीक पर सीबीआई ने झारखंड के हजारीबाग के Oasis School के प्रिंसिपल से पूछताछ की है। सीबीआई पहले स्कूल पहुंची थी लेकिन वहां जब प्रिंसिपल अहसान उल हक मौजूद नहीं मिले, तब सीबीआई की टीम प्रिंसिपल के घर पहुंची। सीबीआई ने प्रिंसिपल से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है।
प्रिंसिपल से की डेढ़ घंटे पूछताछ, संदिग्ध की हो सकती गिरफ्तारी
सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने प्रिंसिपल से पेपर लीक को लेकर सवाल किए हैं। किसी एक संदिग्ध की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हो सकती है। तीन संदिग्धों के ईर्द-गिर्द सीबीआई की जांच घूम रही है। कुरियर कंपनी, एसबीआई बैंक और पेपर कराने वाला स्कूल ओएसिस संदेह के घेरे में है। सीबीआई ने कुरियर कंपनी, बैंक स्टाफ और स्कूल के प्रिंसिपल तीनों से पूछताछ की है।
कोरियर कंपनी के दफ्तर पर ताला
सीबीआई ने ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। लेकिन कुरियर कंपनी के कर्मचारी सीबीआई के सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। सीबीआई कुरियर कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं है। ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के ऑफिस पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। लेकिन छापे के बाद ब्लू डार्ट कुरियर ऑफिस पर ताला बंद है। बुधवार को कुरियर कंपनी का ऑफिस नहीं खुला। संदेह के दायरे में आने वाला हर व्यक्ति सीबीआई के रडार पर है।
सीबीआई की रिमांड पर आरोपी
बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की गई। कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपी चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा है। गिरफ्तार चिंटू कुमार ने पूछताछ के दौरान बिहार पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। उसने नीट सेटिंग में शामिल कुछ लोगों के नाम उगले हैं। अब सीबीआई इनसे आगे की पूछताछ रिमांड पर लेकर करेगी। अब तक 13 आरोपी बिहार से और छह झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किए गए हैं।