उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन शुक्ला की पत्नी होने का दावा करने वाली मुंबई की अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर समेत 6 लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने दर्ज कराई है। उन्होंने अपर्णा ठाकुर, उसके पति राजेश सोनी, बेटी शेनोवा सोनी, बेटे सौनक सोनी, सपा नेता विवेक कुमार पांडेय और एक पत्रकार खुर्शीद खान राजू को आरोपी बनाया गया है।
बता दे कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120-ब, 195, 386, 388, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रीती शुक्ला के अनुसार, मुंबई निवासी अपर्णा सोनी ने अंडरवर्ल्ड डॉन से कनेक्शन का हवाला देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और धमकी दी थी कि अगर मांग नहीं मानी गई तो वह रवि किशन को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा कर उनकी छवि धूमिल कर देगी। बता दे कि प्रीती शुक्ला ने अपर्णा के खिलाफ मुंबई में भी शिकायत की थी।
जानकारी के अनुसार, अपर्णा ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को लखनऊ के हजरतगंज के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि रवि किशन उनके पति हैं और दोनों की एक बेटी भी है।