राजस्थान के सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे में स्थाई बस स्टैंड नही होने से कस्बे के फुलाद रोड स्थित आनन्द नगर बस स्टैंड पर बसे संचालित करने के लिए 2022 में जोधपुर हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई कर हाइकोर्ट ने राजस्थान सरकार सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दो सप्ताह के भीतर कार्यवाही कर सड़क किनारे बसे खड़ी नही कर स्थाई बस स्टैंड आनन्द नगर से बसे संचालित करने के आदेश दिए।
गुरुवार को पाली सम्भाग परिवहन अधिकारी एडिशनल आर टी ओ नांनजी राम गुलशर, सोजत व मारवाड़ परिवहन विभाग इंचार्ज किरण कुमार वर्मा व शिवांगी जेन सोजत रोड पहुँचे और बस स्टैंड का जायजा लेकर आर आई कमलेश मीणा से साफ सफाई करवाने, बिजली व्यवस्था, प्याऊ, सुलभ कॉम्प्लेक्स आदि व्यवस्थाए सुचारू करवाने के लिए कहा। बसे कल से आनन्द नगर बस स्टैंड पर संचालित करने के लिए बस ऑपरेटर्स को निर्देशित किया। बता दे कि, आर आई कमलेश मीणा, पटवारी चेनाराम, हाजी शमसुद्दीन सहित ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार