पाली। जिले में युवाओं को समर्पित संस्था जे सी आई पाली डायनेमिक संस्था द्वारा पाली शहर के युवाओं में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता के उद्देश्य से बुधवार को सुबह धर्मपुरा स्थित पिंजरापोल गोशाला से लगभग 80 सदस्य 60 बुलट के साथ एक साथ एक ही परिधान में एक ही पंक्ति में नजर आए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विनय बंब ने बताया कि कार्यक्रम में सभी युवाओं को गोशाला मैदान एकत्रित कर उन्हें सभी निर्देश दिए गए। उसके पश्चात मौजूद अतिथियों द्वारा हेलमेट और तिलक कर सभी युवाओं का स्वागत किया गया।
संस्था के सचिव अरिहंत सुंदेशा ने बताया कि कार्यक्रम में बत्तोर अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज देवेन्द्र सिंह भाटी ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग भवानी सिंह, न्यायिक अधिकारी श्री ममता मनेरिया, पूर्व सांसद पुष्प जैन ,पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, समाजसेवी शक्ति सिंह, महेंद्र कवाड़, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दो दिवसीय यात्रा कुंभलगढ़ तक रहेगी इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं इसके प्रति जागरूकता है बुलेट ट्रिप में रास्ते में बुसी व अन्य गांव में पौधारोपण भी किया गया। बुलेट ट्रिप का कुंभलगढ़ तक हर गांव में ग्रामीणों द्वारा स्वागत भी किया गया। इस कार्यक्रम में जेसीआई पाली डायनेमिक के अध्यक्ष धीरज मुंद्डा,पूर्व अध्यक्ष विकास बुबकिया, विशाल कोठारी, ललित जालान, अनिल गादिया सहित अनेक सदस्य है।
जिले में युवाओं को समर्पित संस्था जे सी आई पाली डायनेमिक संस्था द्वारा पाली शहर के युवाओं में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरुकता के उद्देश्य से बुधवार को सुबह धर्मपुरा स्थित पिंजरापोल गोशाला से लगभग 80 सदस्य 60 बुलट के साथ एक साथ एक ही परिधान में एक ही पंक्ति में नजर आए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विनय बंब ने बताया कि कार्यक्रम में सभी युवाओं को गोशाला मैदान एकत्रित कर उन्हें सभी निर्देश दिए गए। उसके पश्चात मौजूद अतिथियों द्वारा हेलमेट और तिलक कर सभी युवाओं का स्वागत किया गया।
संस्था के सचिव अरिहंत सुंदेशा ने बताया कि कार्यक्रम में बत्तोर अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज देवेन्द्र सिंह भाटी ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग भवानी सिंह, न्यायिक अधिकारी श्री ममता मनेरिया, पूर्व सांसद पुष्प जैन ,पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, समाजसेवी शक्ति सिंह, महेंद्र कवाड़, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दो दिवसीय यात्रा कुंभलगढ़ तक रहेगी इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं इसके प्रति जागरूकता है बुलेट ट्रिप में रास्ते में बुसी व अन्य गांव में पौधारोपण भी किया गया। बुलेट ट्रिप का कुंभलगढ़ तक हर गांव में ग्रामीणों द्वारा स्वागत भी किया गया।
इस कार्यक्रम में जेसीआई पाली डायनेमिक के अध्यक्ष धीरज मुंद्डा,पूर्व अध्यक्ष विकास बुबकिया, विशाल कोठारी, ललित जालान, अनिल गादिया सहित अनेक सदस्य है