रेवदर। बडग़ांव स्थित सूरजकुंड के मठाधीश 1008 महंत लहर भारती महाराज के आश्वासन पर कपूराराम प्रजापत एवं चौपाराम प्रजापत की ओर से सोमवार को दिए जाने वाले एक दिवसीय सांकेतिक धरने को स्थगित किया। दोनों के भूमि प्रकरण पर पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने पर दोनों पीडि़त शनिवार को बडग़ांव स्थित सूरजकुंड के मठाधीश 1008 महंत लहर भारती महाराज से मुलाकात कर इस गंभीर समस्या समाधान की मांग की।
इस पर मठाधीश 1008 महंत लहर भारती महाराज ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दोनों पीडि़तों की ओर से सोमवार को भीमगिरी के खिलाफ धरना दिया जा रहा है। उसे थगित करें और श्रावण मास के बाद आबूराज संत सेवा मंडल के माध्यम से सुलटारा करवाया जाएगा।
उन्होंने आबूराज संत सेवा मंडल की ओर से विश्वास दिलाते हुए हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। आबूराज संत सेवा मंडल की उपस्थित भीमगिरी, कपूराराम प्रजापत, चौपाराम प्रजापत को बुलाकर समाधान किया जाएगा। अत: सोमवार को प्रस्तावित सांकेतिक धरने को स्थगित कर दिया है। इस दौरान चौपाराम प्रजापत, कपूराराम प्रजापत एवं देवाराम पुत्र चौपाराम प्रजापत मौजूद थे।
दरअसल, रेवदर के बूढ़ेश्वर महंत भीमगिरी की ओर से कपूराराम प्रजापत की तरमीम सुदा खातेदारी जमीन को हड़पने के मामले को लेकर कपूराराम प्रजापत एवं जीरावल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को उपखण्ड कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने की चेतावनी दी थी। ज्ञात रहे कि महंत भीमगिरी ने चौपाराम प्रजापत की करोड़ों के लागत की साढ़े 11 बीघा भूमि धोखेे से अपने नाम करवाई थी।