महाराष्ट्र के लोनावाला (Lonavala) में भूशी डैम के पास एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे जल प्रवाह में बह जाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला और चार बच्चे शामिल थे। झरने के तेज बहाव में बहे परिवार के सभी 5 लोगों के शव सोमवार (1 जुलाई, 2024) को मिल गए है।
बता दे कि रविवार (30 जून, 2024) को दोपहर करीब 12.30 बजे झरने में 5 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन के शव रविवार को मिल गए थे और बाकी 2 लोगों के शव सोमवार को मिले हैं। इसमें एक शव सुबह मिला तो दूसरे शव की तलाश सोमवार शाम को पूरी हुई।
आपको बता दे, ये पूरा परिवार पुणे के हडपसर का रहने वाला था। पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36 साल), अमिमा आदिल अंसारी (13 साल), अदनान सभाहत अंसारी (4 साल), मारिया अकील अंसारी (9 साल) और उमेरा आदिल अंसारी (8 साल) के रूप में की है।
गौरतलब है कि पुणे के हडपसर का रहने वाला यह परिवार छुट्टियां मनाने के लिए लोनावाला आया था। लोनावाला में भूशी डैम के पीछे पहाड़ी इलाके में झरने पर बारिश का आनंद ले रहा था। इसी दौरान झरने के पानी का बहाव तेज हुआ 5 लोग बह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में झरने के पास 9 से 10 लोग एक दूसरे को पकड़े हुए नजर आ रहे है, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उनकी पकड़ ढीली हो जाती है और वे बह जाते है।
वही, पुणे ग्रामीण पुलिस अधिक्षक पंकज देशमुख ने लोगों से मानसून के मौसम में लोनावला, खंडाला और पावना बांध क्षेत्र में न जाने की अपील की है। देशमुख ने कहा हम ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक बैठक बुलाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने सोमवार को अधिकारीयों को नदियों, झीलों, बांधों, झरनों, किलों और वन क्षेत्रों जैसे पिकनिक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाकर निषिद्ध क्षेत्रों का सीमांकन करने का आदेश दिया।
बता दें कि मानसून के शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग लोनावाला, भूशी, पावना बांध क्षेत्र, सिंहगढ़, मालशेज और तम्हिनी घाट पर घूमने आते हैं।