भीलवाड़ा। विश्व थेलेसीमिया दिवस पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन एवं महावीर इंटरनेशनल कनक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय एवं कनक की दीपा सिसोदिया ने बताया की ब्लड में आई कमी के कारण रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 94 यूनिट का रक्त संग्रहण किया गया।
थेलेसीमिया रिलीफ सोसायटी के महासचिव गौतम दुगड़ बताया की शिविर का शुभारंभ महावीर इंटरनेशनल की अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. दीपक गोयल, जोन चेयर पर्सन मंजू खटवड़, सहनिदेशक एकता ओस्तवाल, सहयोग फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय, कनक अध्यक्ष दीपा सिसोदिया ने मांगलिक मंत्रोच्चार से किया।
जिले में 130 से भी अधिक बच्चे थेलेसिमिया रोग से ग्रसित है, जिनकी दवाइयां, रक्त एवम निशुल्क शिविर के माध्यम से जांचे, जयपुर के थैलेसिमिया विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक माह के पहले रविवार को थेलेसिमिया रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में निशुल्क की जाती है। इस अवसर पर जिले अलग अलग क्षेत्रों से थेलेसिमिया रोगी ब्लड बैंक पहुंचे जहां पर स्वागत कर हौंसला बढ़ाया साथ ही इस मौके पर सहयोग स्वार्थ फाउंडेशन एवं महावीर इंटरनेशनल कनक के बड़ी संख्या में
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा