
राजसमन्द (Rajsamand) भारतीय जनता पार्टी के राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक भाजपा जिला कार्यालय, राजसमन्द में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अल्का मूंदड़ा जिला प्रभारी नीरज जैन एवं सह प्रभारी राजेंद्र सिंह का गरिमामय आतिथ्य रहा, बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष अल्का मूंदड़ा ने कहा कि भाजपा की असली ताकत उसका बूथ स्तर का कार्यकर्ता है और यदि हर बूथ मजबूत होगा तो संगठन स्वतः ही मजबूत बनेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए निरंतर जनसंपर्क करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हर कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संगठन को धरातल पर और अधिक मजबूत करने के लिए मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर निरंतर संवाद एवं गतिविधियां आवश्यक हैं।बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति, संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों के निर्धारण एवं जनहित के मुद्दों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। जिला संगठन प्रभारी नीरज जैन ,ने संगठनात्मक अनुशासन, नियमित बैठकें, कार्यकर्ताओं की सक्रियता तथा सोशल मीडिया व जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया। सह प्रभारी राजेंद्र सिंह, ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए अभी से रणनीतिक तैयारी करने, मतदाता सूची पर काम करने और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अंत में सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष माधव चौधरी, चंद्रशेखर बागोरा, महेश आचार्य, सविता सनाढ्य, जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री खुशकमल कुमावत, प्रवक्ता मुरारी आशिया फुलेश भार्गव मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत गोपाल श्रीमाली हमेर सिंह बल्ला बंशी लाल गुर्जर सहित सभी बूथ अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
