
Pali। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) का जन्म दिवस पाली में उनके निवास स्थान पर सादगी एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पंडितों द्वारा उन्होंने अपने घर पर हवन-यज्ञ कर पूजा-अर्चना कर देश में खुशहाली व अच्छी वर्षा की कामना की। पूजा के पश्चात वे मानपुरा भाखरी स्थित गौशाला पहुँचे, जहाँ उन्होंने गायों को लाफसी व गुड़ खिलाकर सेवा की व पौधारोपण भी किया।
इसके बाद वे अपने निवास पर लौटे, जहाँ प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने पहुँचे व उसको साफा माला पहनाकर मुंह मीठा करा कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मदन राठौड़ ने आए हुए भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @madanrrathore जी ने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर पाली स्थित निजी आवास पर पूजा-अर्चना की तथा ईश्वर की स्तुति में हवन कर यज्ञ में आहुति दी।
वहीं मानपुरा-भाखरी केशव गौशाला पहुंचकर गौमाता की सेवा का सौभाग्य भी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने गायों को… pic.twitter.com/BzUrvFwxTO
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 2, 2025
पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, सोजत विधायक शोभा चौहान भी पहुंची ओर मिठाई खिलाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राठौड़ ने बारिश कि मौसम को देखते हुए पुलिसकर्मियों को छाते वितरण किए।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार