जैसलमेर। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे भाजपा ज़िलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा ने कहा की मध्यम वर्ग को आयकर स्लैब में छूट दे कर बड़ी राहत देने का कार्य किया है साथ ही पहली बार इस बजट में सोना, चांदी, मोबाईल, केंसर दवाईयां, इलेक्ट्रिक गाड़िया सस्ती करने के साथ 300 यूनिट तक सोलर बिजली फ्री की घोषणा की गई है।
बजट में युवाओं को 5 साल में 4 करोड़ रोजगार, बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ लोगों को इंटरशिप व 500 कंपनियों में नोकरी देने का वादा किया है जिससे देश के युवाओं को लाभ मिलेगा। आम गरीबो के लिये 3 करोड़ पीएम आवास व अगले 5 वर्ष तक मुफ्त अनाज की घोषणा कर सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया है। सारदा ने शानदार बजट पेश करने के लिये पीएम मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रगट किया।