जैसलमेर। भाजपा मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भाजपा द्वारा जिला कार्यालय में आपातकाल की 50वी बरसी पर मुख्यवक्ता के रूप में आनंद जगानी ने बोलते हुवे कहा कि देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिये इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले को नकारते हुवे जिसमे उनके चुनाव को अवैध करार देते हुवे रद किया गया था व अगले 6 वर्ष तक चुनाव पर पाबंदी लगाई थी जिससे गांधी ने घबराकर संविधान के खिलाफ देश मे आपातकाल की घोषणा की व विपक्षी राजनैतिक दलों व आर. एस. एस. के साथ साथ जो भी कांग्रेस के खिलाफ थे उनको जबरदस्ती जेलों में डाला व अपराधियो की तरह जेलों में यातनाएं दी।
अखबारों की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाई गई। देश मे लोगों की जबरदस्ती नसबंदीया की गई। जैसलमेर से भी संघ व जनसंघ के उन नेताओं को जेल में डाला गया जो कोई पान बेचता था, कोई आटा चक्की , कोई रेस्टोरेंट, कोई जूतो की दूकान चलाता था । इस प्रकार देश मे करीब 1 लाख 40 हजार लोगों को पकड़ कर 19 महीनों तक के लिये जेलों में बंद किया गया। जगानी ने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं ने इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा का नारा दे कर लोकतंत्र व संविधान की हत्या की है उसे संविधान की रक्षा की बात करने का कोई हक नही है।
भाजपा मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया कि पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सारदा ने कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की व आगामी कार्यक्रमो के बारे में जानकारी दी गई। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि आपातकाल को सदियों तक याद रखा जायेगा व जिस प्रकार से लोगो पर जुल्म किये गये, भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाई गई व लोकतंत्र की हत्या की गई इसी लिये हम आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाते है कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सुशीलकुमार व्यास ने किया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, मण्डल, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट:कपिल डांगरा,जैसलमेर