आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार (4 अप्रैल, 2024) को मथुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर भाजपा के कई मौजूद रहे।
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/HSqpvFGX5v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
नामांकन से पहले हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे।”
बता दें कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को मथुरा से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। हर बार की तरह हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले मथुरा के विश्राम घाट पर पहुंचकर यमुना पूजन किया। आपको बता दे, हेमा मालिनी वर्ष 2014 और 2019 में मथुरा में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं।