‘पंचायत’ ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज में से एक हैं। एक छोटे से गांव पर बेस्ड इस सीरीज में ह्यूमर भी है ड्रामा भी है और इमोशन भी हैं। इसका पहला सीजन 2020 में आया था और बहुत हिट रहा था। साल 2022 में ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन आया और इसे भी दर्शकों से खूब प्यार मिला। वहीं अब ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये शो जल्द ही स्ट्रीम होने की उम्मीद है।
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक इवेंट में ‘पंचायत’ के सीजन 3 के टीजर की एक झलक जारी की थी जिसे काफी पसंद किया गया। इस दौरान इस शो के एक दिलचस्प प्लॉट का भी खुलासा हो गया है। बता दे कि ‘पंचायत’ के पहले सीजन का डायलॉग “गजब बेइज्जती है” खूब पॉपुलर हुआ था और इस पर मीम्स भी बने। इस मीम को लोग आसिफ खान द्वारा शो में निभाए गए गणेश के आइकॉनिक किरदार से रिलेट करते हैं। हालांकि शो में उन्होंने ये डायलॉग नहीं बोला था।
वहीं अब, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आसिफ खान एक बार फिर गणेश के रूप में पंचायत की दुनिया में लौट रहे हैं लेकिन इस बार वे कैमियों में नहीं बल्कि फुल फ्लैज्ड रोल में दिखेंगे. इतना ही नहीं ‘पंचायत’ के सीजन 3 में आसिफ खान गणेश के किरदार में न केवल शो में कमबैक करेंगे, बल्कि फुलेरा ग्राम पंचायत के “सचिव” के रूप में जीतेंद्र कुमार के किरदार अभिषेक त्रिपाठी को भी रिप्लेस करेंगे।
‘पंचायत सीज़न 3’ के टीज़र में दिखाया गया है कि फुलेरा की जनता के फेवरेट सचिव जी अभिषेक का ट्रांसफर एक अलग गांव में कर दिया गया है. इस बीच, गणेश फुलेरा में ग्राम पंचायत में ‘सचिव’ बनकर आते हैं. गणेश की शादी फुलेरा निवासी परमेश्वर (श्रीकांत वर्मा) की बेटी रवीना से हुई है, लेकिन इस दौरान उसे काफी शिकायते हुई थी। अब शो में सरपंच मंजू देवी (नीना गुप्ता), उनके पति बृज भूषण दुबे (रघुबीर यादव), प्रह्लाद (फैसल मलिक) और विकास (चंदन रॉय) के साथ गणेश का इक्वेशन कैसा बैठती है ये देखना दिलचस्प रहेगा।
‘पंचायत’ के सीजन 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की है. वहीं ‘पंचायत’ 3 का टीजर और ट्रेलर भी अभी तक जारी नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. फिलहाल नए ट्विस्ट ने शो को लेकर फैंस में और ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।