Pali: पाली शहर में नया बस स्टैंड के सामने स्थित शराब की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और महंगी शराब चुरा ली। चोर दुकान की छत पर लगे लोहे का चद्दर हटाकर अंदर घुसे और 3 लाख 17 हजार 900 रुपये नकद, 12 शराब की बोतलें, एक बिना सिम का मोबाइल, वाई-फाई बॉक्स और पुराने दस्तावेज चुराकर फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
छत से दाखिल होकर की सेंधमारी
दुकान के मालिक दिनेशचंद्र तांडी, निवासी पावर हाउस रोड, जोधपुर, ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। उनका कहना है कि यह दुकान उनके बेटे हर्षित तांडी के नाम से संचालित है। 25 जून की सुबह करीब 8:30 बजे जब दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी दुष्यंत पहुंचा, तो उसने छत का लोहे का चद्दर उठा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो कैश बॉक्स से नकदी और अन्य सामान गायब था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध
दुकानदार द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात करीब 2:30 बजे तीन युवक दुकान की ओर आते हुए दिखाई दिए। उनमें से एक युवक छत के रास्ते दुकान में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
पहले भी हो चुकी है चोरी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी इसी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस जुटी जांच में
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रविन्द्र सोनी