राजस्थान के बाड़मेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। ACB की बाड़मेर टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते डिस्कॉम AEN को रंगे हाथों अरेस्ट किया है। सिंगल फेज से थ्री फेज लोड बढ़ाने की एवज में आरोपी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बता दे कि आरोपी डिस्कॉम सिटी सेकेंड में एईए पद पर कार्यरत है।
दरअसल, ACB की बाड़मेर टीम को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि सिंगल फेज लाइट को थ्री फेज लाइट लोड की फाइल लगवाई हुई थी। लेकिन डिस्कॉम के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार बंसल थ्री फेज लोड के लिए 15 हजार रुपए मांग रहा है। ACB की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि देकर सत्यापन करवाया। ACB टीम ने बाकी 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए उसे दबोच लिया।
एसीबी की बाड़मेर टीम के पुलिस उप आधीक्षक किशन सिंह के अनुसार, परिवादी को 5 हजार रुपए रिश्वत के रुपए देकर AEN के क्वार्टर पर भेजा। ACB टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपी के क्वार्टर सहित घर की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।