मंडार (Mandar) पुलिस द्वारा अवैध शराब गुजरात परिवहन करने के मामले में पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए दो शराब से भरे लग्जरी कार ओर एक वाहनों की एस्कोटिंग कर रहे वाहन को जब्त किया गया है। वाहनो से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 146 कार्टुन बरामद 2 आरोपी गिरफतार मंडार पुलिस थाना अधिकारी रविन्द्र पाल सिंह ने बताया कि जिला अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर रोकथान व वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को मंडार पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय गुजरात सीमा सरहद मेथीपुरा में नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी तोडकर भागे वाहनो का पीछा कर वाहनो को दस्तीयाब किये जाकर 02 वाहनो में से अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 146 कार्टुन बरामद कर 01 एस्कोर्ट वाहन को भी जब्त किया जाकर 02 आरोपी गिरफतार किये गये। पुलिस ने बताया कि सरहद मौजा मेथीपुरा में गुजरात राज्य की सीमा की तरफ जाने वाली सडक पर मुखबिर सूचना अनुसार नाकाबंदी स्थान पर पुलिस थाना मण्डार जाब्ता द्वारा नाकाबंदी की जाकर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग की जा रही थी, दौराने नाकाबंदी मैथीपुरा की तरफ से तीन लग्जरी वाहन तेजगति में नाकाबंदी स्थल पर आने पर पुलिस जाब्ता द्वारा रूकवाने का ईशारा किया गया तो वाहन चालक उनके वाहनो को पुलिस नाकाबंदी तोडकर गुजरात की तरफ भगाकर निकलने के बाद पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया तो गुजरात सीमा के पास पहुंचने पर लग्जरी वाहन अनियंत्रित होकर सडक के पास में खेतो की बाड में फंस गये। 02 लग्जरी वाहन के चालक मौके पर ही वाहनो को छोडकर भाग गये व एक लग्जरी वाहन में चालक सहित दौ व्यक्तियों को दस्तीयाब किये जाकर तीनो वाहनो की नियमानुसार चैकिंग की गई तो वाहन बिना नंबरी KIA SELTOS व वाहन बिना नंबरी INNOVA CRYSTA में अवैध रूप से भरे हुये अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 146 कार्टुनो को बरामद किये गये तथा उक्त दौनो शराब से भरे वाहन की एस्कोर्ट कर रहे वाहन INNOVA को जब्त नाकाबंदी तोडकर भागने के बाद एस्कोर्ट वाहन INNOVA के चालक द्वारा वाहन को लापरवाहीपुर्वक चलाकर गुजरात सीमा दुर्घटना कारित भी की है। वाहनो के चालको व शराब सप्लायरो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफतार आरोपी
महेश सिह पुत्र सामतसिह जाति सोलंकी राजपुत उम्र 27 साल निवासी झाबडिया पुलिस थाना डीसा गुजरात, व निकूलसिह पुत्र रमेशसिह जाति सोलंकी राजपुत उम्र 22 साल निवासी कम्बोई पुलिस थाना सिओरी जिला बनासकांठा गुजरात को गिरफ्तार करने के बाद इन लोगो से पुछताछ की जा रही है।
कार्यवाही टीम
थाना प्रभारी रविन्द्र पाल सिंह राजपुरोहित, एएसआई दिनेशकुमार रावल,कास्टेबल श्रवण कुमार (विशेष भूमिका) आसू राम, जुठाराम विशेष भूमिका, हनुमान राम,कुलदीप सिंह भाटी सोहनलाल हेमाराम पुलिस थाना मण्डार
रिपोर्ट – अशरफ भाटी