
Bhilwara। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस को भीलवाडा ईकाई द्वारा सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर अग्रसेन भवन में विशाल रक्तदान शिविर अत्यंत उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चले इस सेवा महायज्ञ में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
जिला अध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों की जबरदस्त सहभागिता देखने को मिली, जिससे यह आयोजन भीलवाड़ा में वैश्य समाज की संगठित सेवाशक्ति, सकारात्मक सोच और जनहित संकल्प का प्रतीक बन गया। समाज की एकजुटता, चार दिन की कठिन परिश्रम और युवा समर्पण ने इस आयोजन को सफल और प्रेरणास्पद बना दिया। शिविर में भीलवाड़ा नगर परिषद महापौर राकेश पाठक ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। अनेक युवाओं एवं महिलाओं ने अपने जीवन का प्रथम रक्तदान कर यह सिद्ध किया कि सेवा की भावना ही संगठन की आत्मा होती है।
युवा जिलाध्यक्ष राघव कोठारी ने बताया कि शिविर मे संभागीय अध्यक्ष एवं सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, प्रदेश मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्पेश चौधरी, जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा, जिला महामंत्री ललित अग्रवाल, युवा संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र डाणी, महिला जिलाध्यक्ष लीला राठी एवं महिला जिला महामंत्री सुमन अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कोगटा, जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा युवा प्रदेश मंत्री पंकज लोहिया की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा में चार चाँद लगाए। रक्तदान महायज्ञ को प्रभावशाली बनाने हेतु युवा जिला अध्यक्ष राघव कोठारी के नेतृत्व में सुव्यवस्थित समन्वय किया गया।
इस सेवा यज्ञ में युवा जिला महामंत्री आशीष अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष आशीष झंवर, रक्तदान प्रभारी लोकेश अग्रवाल, सह संयोजक योगेश हेडा, मनीष बोरदिया, हर्षल नागौरी, अजय नौलखा, रौनक हींगड़, सीए वैभव बिंदल, अभिषेक चंडालिया, आलोक पलोड़, चेतन अग्रवाल, तरुण पंसारी, आशीष चौधरी, पंकज पोरवाल और अजय कोठारी सहित सैकड़ों युवाओं ने तन-मन-धन से योगदान दिया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, 2100 मूल्य की आईवीएफ आजीवन सदस्यता तथा तुलसी का पौधा (गमले) भेंट कर सम्मानित किया गया, जो सेवा भावना को प्रकृति और भारतीय संस्कृति से जोड़ने का भावनात्मक प्रयास था।
शिविर की चिकित्सा व्यवस्थाएं अरिहंत हॉस्पिटल ब्लड बैंक, श्री कोटड़ी श्याम हॉस्पिटल एवं एमजी अस्पताल की ब्लड कलेक्शन टीमों के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। डॉ. आरके जैन, अर्पित बाहेती, हेमंत गर्ग, गोपाल विजवर्गीय एवं उनकी समर्पित टीमों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। इस भव्य आयोजन में माहेश्वरी, जैन, अग्रवाल समाज के जिला एवं नगर अध्यक्षगण, मंत्रीगण, प्रख्यात व्यापारीगण और वरिष्ठ समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह शिविर केवल रक्तदान नहीं, बल्कि वैश्य समाज की एकता, राष्ट्रधर्म के प्रति निष्ठा और सेवा परंपरा का जीवंत प्रतीक बन गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल