
Bhilwara: श्रावण मास की पुण्य तिथि पर पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति, भीलवाड़ा के तत्वावधान में निंबार्क आश्रम, गांधीनगर से हरणी महादेव मंदिर तक भव्य, दिव्य और विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन पूरी श्रद्धा, उत्साह और सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।
यह पावन यात्रा पूज्य महंत 108 मोहनशरण महाराज के पावन सान्निध्य एवं आशीर्वाद में निंबार्क आश्रम से प्रारंभ हुई। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर महंत मोहन शरण, महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, प्रतापनगर थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया, ट्रैफिक थाना प्रभारी बाबूलाल टेपन, पार्षद ओम साईं राम, महापौर राकेश पाठक, पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व सभापति ओम प्रकाश नरानीवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, सेवादल प्रमुख योगेश सोनी सहित अनेक संत-महात्माओं, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
हजारों श्रद्धालुओं ने शिवभक्ति, अनुशासन और उत्साहपूर्वक इस यात्रा में भाग लिया। यात्रा मार्ग जय शिव शंकर के घोष, ढोल-नगाड़ों की धुन, भजनों की मधुरता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण से जीवंत हो उठा। पूरा शहर “बोल बम” के नारों से गूंज उठा और हर ओर भक्ति एवं ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
हरणी महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना, शिव आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन लाभ लिया और शिव कृपा प्राप्त की।
मीडिया प्रभारी विक्रम झा ने बताया कि यात्रा के दौरान पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, भजन मंडलियों, सुरक्षा व्यवस्था और प्रसादी आदि सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराई गईं। नगर प्रशासन और स्वयंसेवकों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा।
समिति अध्यक्ष अरुण राय ने कांवड़ यात्रा की सफलता पर सभी श्रद्धालुओं, प्रशासनिक अधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं, पत्रकारों, भजन मंडलियों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे आस्था, ऊर्जा और एकता का अद्वितीय संगम बताया।
इस आयोजन में निंबार्क पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट, पंचवटी विकास समिति, निंबार्क सेवा समिति एवं अनेक सामाजिक संगठनों ने यात्रा का स्वागत कर श्रद्धालुओं की सेवा में सहयोग किया।
इस पावन अवसर पर समिति संरक्षक डॉ. अशोक सिंह, सचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा महतो, शक्तिनाथ ठाकुर, जगन्नाथ झा, रोशन सिंह, सुरेश चंद्र बंशी, हंसराज यादव सहित बड़ी संख्या में समिति पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल