
Bhilwara। राजस्थान जन मंच द्वारा लगातार हो रही बारिश को देखते हुए भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में काशीपुरी रोड के पास वाल्मीकि नगर में एफसी आई गोदाम के पास झुग्गी झोपड़ी कच्चे मकान में निवासरत निर्धन गरीब परिवारों की टूटी फूटी छत से बारिश के पानी टपकने से निजात दिलाने के लिए 21 झोपड़ी की छत पर 10 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा तिरपाल रूपी फ्लेक्स लगाकर बारिश के पानी को झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान के अंदर आने से रोकेगा।
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि लगातार बारिश होने से झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन कई गरीब परिवार की छत जगह-जगह से टूटी होने के कारण पानी टपकने से भयंकर परेशानी हो रही थी बच्चे बूढ़े महिलाएं पुरुष रातभर परेशान हो रहे थे आंगन कच्चा होने से कीचड़ हो गया था अब तिरपाल लगने से राहत मिलेगी।
इस दौरान राजस्थान जनमंच के शिव प्रकाश चन्नाल, जय नारायण जोशी, रोहित भरावा, सोनू चन्नाल, कमलेश भारती, सुमित खोईवाल, भानु सालवी, अनुराग सुथार, देवेंद्र सिंह, मनोज कटवाल, जगदीश सेन, दीपक चन्नाल सहित कार्यकर्ता ने सहयोग किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल