भीलवाडा (Bhilwara) जेएसजी समूह की ओर से संगिनी महिला ग्रुप द्वारा आयोजित “संगिनी दीवा एक्सपो 2025” का आज शनिवार को शुभारंभ मुख्य अतिथि भीलवाड़ा लोकसभा सांसद, समाजसेवी महावीर सिंह चौधरी, एडिशनल एसपी अदिति चौधरी, शिल्पा भादविया, मांडल डीएसपी मेघा गोयल एवं अध्यक्षता जेएसजीआईएफ के अध्यक्ष इलेक्ट मनीष कोठारी, उद्घघाटनकर्ता जेएसजीआईएफ के चेयरमैन मेवाड़ रीजन अरुण मांडोत, राष्ट्रीय चेयरपर्सन जेएसजीआईएफ लेडीज विंग पंकज वडेरा ने दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि सांसद ने आयोजन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। संगिनी एक्सपो महिलाओं की प्रतिभा, आत्मनिर्भरता और नवाचार का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देते हैं और स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दिलाते हैं। सांसद ने जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेन एवं संगिनी भीलवाड़ा की टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक्सपो आने वाले समय में भीलवाड़ा की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। संगिनी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा राजेंद्र गोखरू ने बताया कि अग्रवाल उत्सव भवन में प्रारंभ हुए एक्सपो में एक ही छत के नीचे फैशन, ज्वेलरी, होम डेकोर और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स मौजूद रहेंगे। महिलाओं के लिए पारंपरिक से लेकर ट्रेंडी फैशन वियर और आकर्षक ज्वेलरी कलेक्शन तो मिलेगा ही, साथ ही घर की सजावट के लिए लेटेस्ट होम डेकोर आइटम्स और बच्चों के लिए मजेदार गेम्स व एक्टिविटीज़ भी हुई। यह दो दिवसीय एक्सपो 11 और 12 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, पाली, दिल्ली और बॉम्बे सहित कई शहरों के प्रतिभागी भाग लें रहे है। एक्सपो में ज्वेलरी, ड्रेसेज़, गोल्ड ज्वेलरी, सिल्वर ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी, बैग्स सहित अनेक आकर्षक उत्पादों के स्टॉल्स लगाए गए वही 12 अक्टूबर को 8.00 बजे लकी ड्रा निकाला जाएगा। समाजसेवी महावीर सिंह चौधरी, जैन सोशल ग्रुप के जोन कॉर्डिनेटर राजेंद्र गोखरू ने कहा कि यह आयोजन महिला शक्ति, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेन एवं संगिनी भीलवाड़ा द्वारा आयोजित यह एक्सपो महिलाओं को अपने हुनर और उत्पादों को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करता है। सचिव श्रीमती प्रमिला गोखरू ने यह भी कहा की यह कार्यक्रम केवल शॉपिंग तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे परिवार के लिए मस्ती और मनोरंजन का शानदार अवसर होगा। यहां हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास रखा गया है, जिससे यह एक्सपो एक परफेक्ट फैमिली आउटिंग बनेगा। प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बम्ब ने बताया की इस दौरान संगिनी की उपाध्यक्ष मनीषा खजांची, कोषाध्यक्ष शकुंतला सांखला, संयुक्त सचिव सोनम मेहता, जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मैन के अध्यक्ष प्रदीप साँखला, उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, महामंत्री अनिल चौधरी, सहमंत्री पुनित मेहता, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह डागलिया, जैन सोशल ग्रुप स्टार के मंत्री मनीष कोठारी, कोषाध्यक्ष हुकमीचंद खटोड़, अभिषेक खजांची सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल