
Bhilwara: जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर में गुरुवार को विद्यालयी छात्रों में लोकतंत्र के महत्व को समझाने हेतु बाल संसद के चुनाव करवाए गये। जिसमे समस्त विद्यार्थी को चुनाव प्रणाली के बारे में रोचक जानकारी दी गई। बाल संसद के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के हेतु मोबाइल EVM के माध्यम से चुनाव करवाए गये। गतिविधि प्रभारी लादूलाल खटीक ने बताया की स्थानीय विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये एवं मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल की नियुक्ति की गई जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने लोकतान्त्रिक तरीके से मोबाइल म्टड पर मतदान किया। इस अवसर पर कुल 91 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रथम मतदान बूथ पर पीठासीन अधिकारी श्रीमती सुमन जीनगर एवं द्वित्य मतदान बूथ पर पीठासीन अधिकारी मोहम्मद हुसैन खान रहे। मतगणना प्रभारी मनीष गढ़वाल ने बताया प्रधानमंत्री पद के लिए कुल 3 एवं गृहमंत्री पद के लिए 3 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा एवं मतों की गिनती में प्रधानमंत्री पद पर आदित्य जोशी ने अपने नजदीकी मुकाबले में वैभव खटीक को 66 मतों से पराजित कर जीत हासिल की एवं बाल संसद के गृहमंत्री पद पर राजनंदिनी जीनगर ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी मनीषा आचार्य को पराजित कर गृहमंत्री के रूप में विजय हासिल की। प्रधानाचार्य एजाज़ हुसैन शेख ने विजयी उमीद्वार प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को शपथ दिलवाई। बाल संसद प्रभारी ओम प्रकाश सैनी एवं मनोज कुमार खटीक, राजकुमार सोनी, सिंपल शर्मा, आकांक्षा गुर्जर, नेहा शर्मा, प्रतिभा आचार्य, रजनी बाला टेलर एवं सुरभि जोशी की उपस्थिति में विजयी उमीद्वार को शपथ दिलवाई। बाल संसद चुनाव के पर्यवेक्षक डॉ. अनुज नुवाल एवं लादू लाल खटीक रहे।
रिपोर्ट : पंकज पोरवाल