Bhilwara जिला चाय विक्रेता संस्थान भीलवाड़ा की मीटिंग बाजार नं. 2 में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरूआत में अंकित लखोटिया ने पिछले कार्यकाल का ब्यौरा सदन में पेश किया व दिनेश राठी ने आय-व्यय का हिसाब पेश किया। जिसे सदन ने ध्वनि मत से पास किया।
इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया गया। चुनाव अधिकारी विनोद कोठारी ने बताया कि मीटिंग में संस्थान के चुनाव पर चर्चा की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिये उम्मीदवार महेश कुमार जाजू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। सचिव अंकित लखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम में सम्पत सोमाणी, लक्ष्मीलाल झाबक, दिनेश राठी, महावीर मून्दड़ा, महावीर सोमाणी, दीपक सूरिया, चन्द्रप्रकाश आगाल, मुकेश पलोड, दुर्गेश मून्दड़ा, रमाकान्त अग्रवाल, महावीर सोमानी, दिनेश अजमेरा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल