भीलवाड़ा। भीलवाडा जिला चाय विक्रेता संस्थान भीलवाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालीखेड़ाएवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथास में 151 जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किये गये।
प्रचार मंत्री विकास मून्दड़ा ने बताया कि सर्दी की अधिकता को देखते हुये संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा मालीखेड़ा एवं पीथास के सरकारी विद्यालय में ठण्ड से बचाव हेतु बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे जो देखने लायक थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवरतनमल झाबक, विशिष्ट अतिथि धनराज जाजू, महेश जाजू, सुनील पानेरी एवं सरपंच छोटू सिंह थे। मंच संचालन लादू पारीक ने किया। इस मौके मालीखेड़ा प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सेन, पीथास उप प्रधानाचार्य सीता देवी, विद्यालय स्टॉफ, सरपंच छोटू सिंह, रतनलाल काल्या, महावीर मुंधड़ा, लक्ष्मी लाल झाबक आदि सदस्यों उपस्थित थे। अंत मंे छोटू सिंह सरपंच द्वारा संस्थान का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल