भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा भीलवाड़ा के संस्कृति सप्ताह के तहत दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर जेके फिजियोथैरेपी सेंटर केपी टावर, मे आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ केशव हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेश पोरवाल, जेके फिजियोथेरेपी के डॉ. पीयूष देवपुरा, डॉ. स्वाति देवपुरा, भाविप के केंद्रीय पदाधिकारी बलराज आचार्य, प्रांतीय पदाधिकारी दिनेश शारदा व शाखा अध्यक्ष अमित काबरा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गान से किया गया। दो दिवसिय निःशुल्क शिविर में 200 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में शाखा सचिव पंकज लोहिया, महिला संयोजिका मधु लढ़ा, करुणा लोहिया, सुनीता रावत, वंदना अग्रवाल, समता जैन सहित के कई सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल