राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने गुरुवार (17 अप्रैल, 2025) को जैसलमेर के भिनाजपुरा में रिन्यू के 975 मेगावाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पोकरण तहसील के भिनाजपुरा हैलीपेड पहुंचने पर सर्वप्रथम जैसलमेर विधायक छोटूसिँह भाटी द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपूरी एवं भाजपा युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिँह भाटी द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों को मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा संबोधित किया गया।
ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में आज पोकरण, जैसलमेर के भिनाजपुरा में रिन्यू पावर कंपनी के 1.3 गीगावाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया तथा उपस्थितजनों को संबोधित किया। इस दौरान केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री @JoshiPralhad जी… pic.twitter.com/dNvAGoSL4Q
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) April 17, 2025
रिपोर्ट – कपिल डांगरा