
Barmer। हरियालो राजस्थान महा अभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के पावन अवसर पर रविवार को जिलेभर में विशेष पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके तहत 9.50 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। इस अवसर पर बीएसएफ फायरिंग रेंज, जालीपा में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार और चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल की प्रमुख उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर टीना डाबी, बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक आर. के. बसट्टा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, उपखंड अधिकारी यथार्थ शेखर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, समाजसेवी स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा, रणवीर सिंह भादू, 78वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक वन संरक्षक छोटू सिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लेकर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हरियालो राजस्थान अभियान से प्रेरणा लेकर राज्य को हराभरा बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा, “हमें सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें पेड़ बनाना अधिक महत्वपूर्ण है।” उन्होंने प्रकृति के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पेड़-पौधे पृथ्वी का संतुलन बनाए रखते हैं और जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं।
जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की पहल से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने पूरे राजस्थान में हरित क्षेत्र बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियालो राजस्थान महा अभियान शुरू किया है। इसके अंतर्गत जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर तक पौधारोपण कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष जिले में 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 9 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। वन विभाग द्वारा 1985 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया है।
हरियाली तीज के विशेष अवसर पर जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से ग्राम पंचायतों, स्कूलों, सरकारी कार्यालय परिसरों, वनभूमि और सार्वजनिक स्थलों पर 9 लाख 55 हजार पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम के अंत में सहायक वन संरक्षक छोटू सिंह भाटी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बीएसएफ, सिविल डिफेंस, मयूर नोबल एकेडमी के विद्यार्थी और अन्य गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट : ठाकराराम मेघवाल