थार नगरी बाड़मेर (Barmer) पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की बहु चर्चित सरहद समृद्धि यात्रा गुरुवार को तीसरे दिन आधा दर्जन गांवों में पहुंची तथा सरहद वासियों के साथ संवाद स्थापित किया। कर्नल मानवेंद्र सिंह के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा सरहदी पाक विस्थापित परिवारों ने सामने रखा।कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की सरहद समृद्धि यात्रा आज सोमराड, कृष्ण का तला,आगिन शाह का तला, ग़ोहड़ का तला ,सैयद मोजीखा का तला,तालसर,स्वरूप का तला, मिये का तला ,मिठादाऊ आदि गांवों में पहुंची जहां जगह जगह कर्नल मानवेंद्र सिंह का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया । कर्नल मानवेंद्र सिंह को मातृ शक्ति भी आशीर्वाद देने खास तौर से पहुंची। सरहदी गांवों में जन संवाद स्थापित किया गया ।संवाद सभाओं में बड़ी तादाद में ग्रामीण उपस्थित हुए।।ग्रामीणों की समस्याओं को कर्नल मानवेंद्र सिंह ने धैर्य पूर्वक सुना ।सरहदी गांवों में पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए सैकड़ों परिवार आज भी कृषि भूमि आवंटन से वंचित हे।ग्रामीणों की यह समस्या सुनकर मानवेंद्र सिंह भी चौंक गए।।विस्थापित परिवारों को आए पचास साल से अधिक हो गए इसके बावजूद इन परिवारों को आज तक कृषि भूमि का आवंटन नहीं हुआ ।जबकि सैकड़ों आवेदन जिला प्रशासन के पास पेंडिंग पड़े हे ।कर्नल मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरहदी क्षेत्रों के सैकड़ों पाक विस्थापित परिवारों को अब तक भूमि आवंटन नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण हे।उन्होंने कहा कि भूमि आवंटन से वंचित पाक विस्थापित परिवारों को भूमि आवंटन के लिए संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों और मंत्रियों के साथ विचार विमर्श करेंगे तथा आवंटन में आ रही बाधाओं को दूर करने के प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि पचास साल तक भूमि आवंटन न होना दुर्भाग्यपूर्ण हे।।उन्होंने कहा कि यात्रा का जो उद्देश्य हे वो ऐसे बड़े मुद्दे सामने आने से सार्थक होता नजर आ रहा हे।।ऐसे बहुत से मुद्दे सामने आयेंगे ।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि विस्थापित परिवारों को उनका हक मिले आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको भूमि आवंटन होकर रहेगा ।दो साल उन्नति के रथ यात्रा में शामिल हुएराज्य सरकार के दो साल पूर्व होने के उपलक्ष्य में सरहदी गांवों गौहड का तला, सैय्यद मौजी खा का तला में विकास रथ यात्रा पहुंची ।कर्नल मानवेंद्र सिंह इस यात्रा में शामिल हुए तथा ग्रामीणों को राज्य सरकार की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि राज्य की भजन लाल शर्मा सरकार जनहित में कार्य कर रही हे।विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हे।उन्होंने कहा कि सरकार समझनाके दुख दर्द को भली भांति समझती हे।।अगले तीन सालों में विकास चरम पर होगा।।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
