
बाड़मेर (Barmer) श्री गुरु कृपा वेद विद्यालय संस्था बायतु के बटुकों/विद्यार्थियों का आज बाड़मेर में शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया । विद्यार्थियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बाड़मेर में लेकर गये जहां सम्माननीय श्री नरेन्द्र कुमार जी मीणा साहब, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने एवं उप अधीक्षक पुलिस कार्यालय में भी लेकर गये जहां उप अधीक्षक पुलिस श्री रमेश कुमारशर्मा ने भी बालकों को पुलिस विभाग के बारे में जानकारी प्रदान की तथा नियमों एवं कानून की जानकारी देते हुए राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ नागरिक कैसे बने, हमारे नागरिक कर्तव्य क्या क्या है, बालकों के लिए क्या क्या नियम है तथा सुरक्षा सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही वेद विद्यालय बायतु आयेंगे एवं बटुकों की दिनचर्या एवं वेद विद्या शिक्षा पद्धति की जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वेदाध्ययन अपने आपमें बहुत महत्त्वपूर्ण है तथा हमारे ऋषि मुनियों द्वारा स्थापित परम्परा एवं संस्कारों एवं भारतीय संस्कृति को पुष्ट करने व का ली विधा है। श्रीमान जिला कलेक्टर बाड़मेर से भी मिलने गए परन्तु उनका बाहर भ्रमण होने की वजह से नहीं मिल पाए। इस प्रकार बटुकों को विद्यालय में दी जा रही शिक्षा के साथ सार्वजनिक, दैनिक जीवन की उपयोगी जानकारी भी शैक्षिक भ्रमण के द्वारा दी जा रही है जिससे जो बालक गुरु कुल पद्धति से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उन बालकों व्यवहारिक ज्ञान एवं सर्वांगीण विकास हेतु समय समय पर भ्रमण कार्यक्रम भी बनाकर,भ्रमण एवं प्रवास के कार्यक्रम भी किये जाते हैं। वैदिक शिक्षा के साथ ,समान्तर प्रचलित शिक्षा पद्धति एवं आधुनिक विषयों की जानकारी के साथ सार्वजनिक जीवन पद्धति का भी ज्ञान बालकों मिलता रहे, इसलिए विचार गोष्ठी, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर समय समय पर चर्चा, ज्योतिष सम्मेलन, विज्ञान की जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी, खेल खिलाना एवं सफल खिलाड़ी का निर्माण आदि पर भी ध्यान दिया जाता है। जहां बालकों रूद्राभिषेक,यज्ञ करना, संध्या वंदन सिखाया जाता है उन्हें समय समय पर भ्रमण कार्यक्रम के जरिए वर्तमान जीवन पद्धति का व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जा रहा।ठीक ऐसा ही सफल प्रवास/भ्रमण का कार्यक्रम आज बाड़मेर मुख्यालय पर बालकों को दिलवाया, सिखाया गया।साथ ही आज बाड़मेर में जोशियों के बास स्थित महादेव मन्दिर के दर्शन भी करवाये।आज के इस महत्वपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम गुरु कृपा वेद विद्यालय संस्था बायतु प्रबंध समिति सचिव श्री दमा राम के सानिध्य में विद्यालय के प्राचार्य श्री गोविन्द कुमार गौड़ की देखरेख में, विद्यालय के वेदाध्यापक एवं आधुनिक विषयों के समस्त गुरु जनों के निरीक्षण में तथा श्री हनुमान , श्री बजरंग ,कौशल्या सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ की गरिमामई उपस्थिति में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।सभी के लिए मंगलकामनाओं सहित।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
