
बाड़मेर (Barmer) बालेरा स्थित श्री कूबड़ माता मंदिर प्रांगण में श्री राजगुरु सेवा संस्थान, बालेरा के तत्वावधान में एक भव्य एवं गरिमामय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महामंडलेश्वर श्री निर्मलदास जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से ओतप्रोत रहा।संस्थान के पदाधिकारी श्री हड़वंत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इतिहास विषय के प्राध्यापक प्रो. गणपत सिंह रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही जीवन की सुदृढ़ नींव है और समाज के विकास का प्रमुख आधार भी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सविता राजपुरोहित (सहकारिता विभाग) ने महिलाओं से शिक्षा सहित प्रत्येक क्षेत्र में आगे आकर अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। वहीं श्री घेवर सिंह (तनोट डिफेंस एकेडमी) ने खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। उद्यमी एवं समाजसेवी श्री आंसू सिंह भी मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी संबोधनों में कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान समाज को नई दिशा देने के साथ युवाओं में आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा उत्पन्न करता है।समारोह के दौरान शिक्षा, खेल, सेवा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कुल 250 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर प्रतिभाओं के चेहरे गर्व और आत्मविश्वास से खिल उठे।कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश एवं अशोक सिंह (बालेरा) द्वारा कुशलता एवं गरिमापूर्ण ढंग से किया गया। समारोह में सरपंच अर्जुन सिंह बालेरा, गोम सिंह बावतरा सहित बालेरा, रड़वा, लंगेरा, बावतरा, बालासर, बिशु कला, गेहूं, मोहनगढ़ सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।अंत में श्री राजगुरु सेवा संस्थान, बालेरा की ओर से सभी अतिथियों, प्रतिभाओं एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के उपरांत रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायक कालू सिंह गंगासरा, गुलाब सिंह बालेरा एवं रविंद्र सिंह लंगेरा ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देहंगे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
