
नई दिल्ली (New Delhi) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, सचिव (रक्षा उत्पादन) श्री संजीव कुमार और रक्षा मंत्रालय के अन्य सीनियर अधिकारियों ने आज नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में हमारे राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर इसे याद किया। प्रेस सूचना ब्यूरो दिल्ली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समारोह की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ( Bankim Chandra Chattopadhyay’s) के अमर शब्दों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया और जो आज भी राष्ट्रवाद, एकता और निस्वार्थ सेवा की भावना को दर्शाते हैं। यह कार्यक्रम हमारे महान राष्ट्र की आत्मा बनाने वाले मूल्यों को बनाए रखने के लिए रक्षा मंत्रालय की अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
